- आज सोचा कि…. कुछ तेरे सिवा सोचूँ ..!!! .अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचूँ ..!!!
- गया था मै तुझसे दुर बहुत कुछ पाने के लिए ……….पर सिवाए तेरी यादो के कुछ हासिल ना हुआ !!!!
- जिनको साथ नहीं देना होता वो अक्सर रूठ जाया करते हैं
- तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ..!!!
- बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,आज ज़रा वक़्त पर आना ” मेहमान-ए-ख़ास ”” हो तुम…
- छोड़ दे तू मुझे गिला भी नहीं, मुझमे अब और कुछ बचा भी नहीं, उसने बस यूँ कहा … चले जाओ जल्दबाज़ी में, कि मैं रुका भी नहीं..
- हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत, ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…
- नहीं मिलेगा तुझे कोई हम सा, जा इजाजत है ज़माना आजमा ले !!
- काश ! के वो लोट आये मुझसे ये कहने , कि तुम कोन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले !
- कितनी आसानी से कह दिया तुमने,कि बस अब तुम मुझे भूल जाओ, साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता, कि बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ.
- एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..
- वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह..फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना…
- जिनसे बेतहाशा मोहब्बत हो उनसे नाराज़गी का ताल्लुक बहुत गहरा होता है यारों
- क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ??
- चले जाएँगे , एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर , कदर क्या होती है प्यार की तुझे वक़्त ही सीखा देगा।
- मुझे छोड़कर वो जिस शख्स के पास गयी, बराबरी का भी होता तो सब्र आ जाता।।
- मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
 ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
 बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
 कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही
- यू ही मिले थे वो हमे अनजान बनकर, दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर, जाना नही था फिर भी वो दूर चली गयी, आज मिली भी तो किसी के नाम का सिंधूर बनकर !!!
- आप हँसो तो ख़ुशी मुझे होती है ,
 आप रूठो आँखे मेरी रोती है ,
 आप दूर जाओ बेचैनी होती है ,
 महसूस करके देखो प्यार में ज़िन्दगी कैसी होती है
- आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूँ ,
 लौट कर फिर तेरी महफ़िल में ना आएंगे ,
 अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा लेकर ,
 तेरी दुनिया से बहुत दूर चले जायेंगे।
- यूहीं किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
 इतने अनमोल आँसू खोना फ़िज़ूल है,
 रोना है तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
 उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!
- तनहा रहना तो सीख लिया हमने ,
 पर खुश ना कभी रह पाएंगे ,
 तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता है ये दिल ,
 पर तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे।
- तुम्हारी हर बात बेवफाई की कहानी है,
 लेकिन तेरी हर एक साँस मेरी ज़िन्दगी की निशानी है ,
 तुम आज तक समझ नहीं पाई मेरे इस प्यार को ,
 मेरे आँसू भी तुम्हारे लिए सिर्फ पानी है
 Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2  तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,  आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ…  .  दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी,  इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ…  .  में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,  मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ…  .  तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,  बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ…  ********************  कुछ लोग तूट कर चाहते है,  कुछ लोग चाह कर तूट जाते है…  हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी,  आओं आज तुम्हें ये बताते है…  सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,  चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है…  ********************  ना रूठना तूम हमसे कभी,  हमें तो मनाना भी नहीं आता…  .  चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,  हमें तो यह बताना भी नहीं आता…  .  इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,  तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता…  ********************   
Comments