
Good Night Shayari
अगर मै हद से गुज़र जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना.
यह भी पढ़े :-Funny Facebook Jokes and Kiss jokes in Hindi
यह भी पढ़े :-*****Hindi Whatsapp Jokes*****
यह भी पढ़े :-Funny Whatsapp Jokes in Hindi
*****Good Night Shayari in Hindi*****
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है !
*****Romantic Good Night Shayari*****
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख्बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी|
संता:-पंडित जी, मेरी शादी नहीं हो रही
*****Good Night Love Shayari*****
हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.
यह भी पढ़े :- Sad Shayari – लिखना था कि खुश है
यह भी पढ़े :- Funny Facebook Jokes and Kiss jokes in Hindi
*****Good Night Hindi Shayari*****
रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों के गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं,मगर पिने का होश नहीं.
*****Shayari Good Night*****
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये.
यह भी पढ़े :-Funny Whatsapp Jokes in Hindi
यह भी पढ़े :-Funny Facebook Jokes and Kiss jokes in Hindi
*****Good Night Shayari*****
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
*****Good Night SMS Shayari*****
मुझे रुला कर सोना..
तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..
यह भी पढ़े :-Sad Shayari in Hindi for Love
यह भी पढ़े :- लड़की को लगी 10 Crore की लोटरी
Comments