- तेरी यादे सर्दीयो सी बढ रही है …..और मेरी नींद temperature जैसी घट रही है ……
- तू रूप की रानी में handsome राजा देर मत कर पगली मेरी बाहों में आजा 
- तुम मेरे नहीं हो फिर भी ना जाने क्यूँ दिल करता है, कि उन सबका मुंह तोड़ दूँ जिससे तुम बात करते हो !!
- तुम खुश होकर मुस्कराते हो , हम तुम्हे खुश देख कर मुस्कराते हैं।
- खूबसूरती न सूरत में होती है न लिबास में… बस निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें …..
- बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे , अब बात इतनी बढ़ गयी है कि तुम बिन कुछ अच्छा नहीं लगता
- तेरे गुस्से पर भी प्यार आता है हमे, कोई तो है ज़िन्दगी में जो इतने हक् से हमें धमकाता है।
- बंध जाये अगर किसी से रूह का बंधन,तो इजहार-ए-इश्क़ को अल्फ़ाज़ की जरूरत नहीं होती।
- ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे..धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही..
- मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है …..
- नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर..कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए….तो भी दिल धड़क जाता है….
- आँखों के अंदाज़ बदल जाते हैं जब कभी हम उनके सामने जाते हैं 🙂🙂🙂
- हम समझदार भी इतने है की उनका झूठपकड़ लेते है,पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान 🙂लेते है !! 
 Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2  तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,  आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ…  .  दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी,  इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ…  .  में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,  मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ…  .  तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,  बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ…  ********************  कुछ लोग तूट कर चाहते है,  कुछ लोग चाह कर तूट जाते है…  हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी,  आओं आज तुम्हें ये बताते है…  सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,  चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है…  ********************  ना रूठना तूम हमसे कभी,  हमें तो मनाना भी नहीं आता…  .  चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,  हमें तो यह बताना भी नहीं आता…  .  इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,  तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता…  ********************   
Comments