- अपना
तो कोई दोस्त नही
है, सब साले
कलेजे
के टुकडे है ।।
- ना
gaadi
ना
bullet🏍 ना
ही रखे हथियार
एक है सीने मै जीगरा
और दुसरे
जिगरी
yaar
- कुछ मीठी सी ठंडक है आज इन हवाओं में, शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!
- तुमसे दूरी का एहसास सताने लगा ,
तेरे साथ गुज़ारा हर लम्हा याद आने लगा ,
जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त ,
तूँ दिल के औऱ भी करीब आने लगा - अच्छे दोस्त को रूठने पर हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि…… वो कमीना हमारे सारे राज़ जानता होता है।
- सबसे अलग सबसे प्यारे हो आप ,
तारीफ पूरी न हो इतने प्यारे हो आप ,
आज पता चला ये ज़माना क्यों जलता है आपसे ,
क्यूंकि Friend तो आखिर हमारे हो आप - दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …
- दोस्ती कोई खोज नहीं होती ,
ये हर किसी से हर रोज़ नहीं होती ,
अपनी ज़िन्दगी में हमें बे- वज़ह मत समझना ,
क्यूंकि पलकें आँखों पर कभी भोज नहीं होती। - इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है,दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती, निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं
- दोस्ती में ना कोई दिन , ना कोई वार होता हैं,ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं
- ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है ,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है ,
पर दोस्त enquiry counter है ,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You ! - पानी ना हो तो नदिया किस काम की ,
आँसू ना हो तो अंखियां किस काम की ,
दिल ना हो तो धड़कन किस काम की ,
अगर मई आपको याद न करू तो हमारी दोस्ती किस काम की
~*´¨¯¨`*·~- Happy Friendship Day -~*´¨¯¨`*·~- - जी करता है ये पल रोक लूं , दोस्तों के साथ बिताने को….. दोस्त ही तो होते हैं असली दौलत, यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को…
- अनजान की तरह मिले और उल्फत हो गयी…अजनबी दोस्त ऐसे मिले की दोस्ती हो गयी…सच्ची दोस्ती का इरादा था उनसे…पर हमे उनसे सच्ची मोहब्बत हो गयी।
- राह चलते बुधु बनते हैं दोस्त ..cold drink बोल के दारु पिलाते हैं दोस्त… girlfriend बोल कर auntiyo से मिलवाते है दोस्त .. कितने भी कमीने हो पर याद बहुत आते हैं दोस्त
Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2 तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ, आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ… . दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी, इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ… . में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम, मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ… . तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम, बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ… ******************** कुछ लोग तूट कर चाहते है, कुछ लोग चाह कर तूट जाते है… हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी, आओं आज तुम्हें ये बताते है… सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी, चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है… ******************** ना रूठना तूम हमसे कभी, हमें तो मनाना भी नहीं आता… . चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, हमें तो यह बताना भी नहीं आता… . इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता… ********************
Comments