Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2 तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ, आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ… . दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी, इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ… . में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम, मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ… . तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम, बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ… ******************** कुछ लोग तूट कर चाहते है, कुछ लोग चाह कर तूट जाते है… हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी, आओं आज तुम्हें ये बताते है… सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी, चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है… ******************** ना रूठना तूम हमसे कभी, हमें तो मनाना भी नहीं आता… . चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, हमें तो यह बताना भी नहीं आता… . इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता… ********************
India Best jokes free all
Comments