- कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं, वो सब भगवान वाला मैसेज 10 लोगों को फॉरवर्ड ना करने से ही आये हैं….
- जीवन क्या है ? ऑफिस और ट्रैफिक से बचा हुआ समय 
- आज कल लडकियाँ भी लड़कों से कम नहीं,मजाल है कि घर का कोई काम कर ले 
- लड़की : आज फैसला कर ही लो मै या ये Facebook
 लड़का : Facebook …. जब समय ही बर्बाद करना है तो सबके साथ करूंगा तेरे अकेले के साथ क्यों करू
- दिल चाहता है ज़ोर – ज़ोर से तालीयाँ बजाऊँ और बीच में उसका मुँह हो 
- मोहब्बत और कुछ करे या ना करे, मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है 🙂 
- अब तो लड़के UP की लड़कियों को FBपर रिकवेस्ट भेजने में भी डर रहे है…. 🙂 
- आजकल कोई हमदर्द नहीं मिलता जो भी मिलता है सर दर्द मिलता है 
- बात नफरत की होती तो शिद्दत से करते , मोहब्बत से तो अपना 36 का आंकड़ा है 
- एक वक़्त था जब हमारे घर में भी सकून था …… और फिर एक दिन मैं पैदा हो गया
- जीवन कठिन है और ये और भी कठिन हो जाता है अगर आप बेवकूफ हो 
- मुकद्दर में रात की नींद नही… तो क्या हुआ…?? हम भी मुकद्दर के सिकन्दर हैं… दोपहर को सो जाते हैं… 
 Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2  तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,  आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ…  .  दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी,  इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ…  .  में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,  मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ…  .  तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,  बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ…  ********************  कुछ लोग तूट कर चाहते है,  कुछ लोग चाह कर तूट जाते है…  हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी,  आओं आज तुम्हें ये बताते है…  सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,  चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है…  ********************  ना रूठना तूम हमसे कभी,  हमें तो मनाना भी नहीं आता…  .  चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,  हमें तो यह बताना भी नहीं आता…  .  इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,  तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता…  ********************   
Comments