- लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे - अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला…क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…
- दो लड़कियां आपस में बातें कर रहीं थी।
पहली लड़की: आज के बाद किसी भी लड़के पर विश्वास नहीं करुँगी। सब साले झूठे, धोखेबाज़ और कमीने होते हैं।
दूसरी लड़की: क्यों क्या हुआ? तेरे बॉयफ्रेंड ने तुझे कुछ कहा क्या?
पहली लड़की: नाम मत लो उस झूठे, धोखेबाज़ का। मैं तो आज के बाद उसका मुंह भी नहीं देखूंगी।
दूसरी लड़की ने हैरानी से पूछा: क्यों, ऐसा क्या हो गया? क्या तुमने उसे किसी और लड़की के साथ पकड़ लिया है?
पहली लड़की: अरे नहीं, उसने मुझे मेरे दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया। जबकि उसने मुझे कल कहा था कि वो कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहा है। - कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए किसी ना किसी को बनाया है… कहीं मेरे वाले ने आत्महत्या तो नहीं करली ,, पगला मिल ही नहीं रहा
- सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी,
एक थी टॉपर जो % की थी रानी,
फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी.
- लड़की का फ़ोन आता है लड़के को
लड़का : हाँ ! कितने का recharge करवाऊं ?
लड़की : तुम्हे क्या लगता है मैं हर बार recharge करवाने के लिए ही फ़ोन करती हूँ क्या ?
लड़का : तो ?
लड़की : 2 ड्रेस दिलवा दे ना - गुस्सा होकर मुँह फुलाने के मामले में तो हमारी girlfriend दुनिया भर की शादी बारात वाले फुफाओं को fail किये हुए है।
- लड़की : शो गया मेरा शोना ?
लड़का : हाँ
लड़की : तो फिर reply कैसे किया मेरे शोने ने ?
लड़का : मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ.. बहूरानी सो जाओ अब
Exam है कल तेरे शोने का …. अगर फेल हो गया ना तेरा शोनातो मैं तेरे शोने को इतना मारूँगा कि सोने लायक नहीं बचेगा…. समझी
Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2 तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ, आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ… . दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी, इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ… . में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम, मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ… . तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम, बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ… ******************** कुछ लोग तूट कर चाहते है, कुछ लोग चाह कर तूट जाते है… हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी, आओं आज तुम्हें ये बताते है… सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी, चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है… ******************** ना रूठना तूम हमसे कभी, हमें तो मनाना भी नहीं आता… . चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, हमें तो यह बताना भी नहीं आता… . इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता… ********************
Comments