- लड़की : Activa क्यों ले रहे हो ? कोई स्टाइलिश सी bike लो ना
 लड़का : वो क्या है ना नमकीन , पऊआ , सोडा लाने के लिए बाइक में डिक्की नहीं ना होती। …… तू ये सब पकड़ कर बैठेगी ?
 लड़की : Activa ले लो मैं भी चला लूंगी   
- लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
 लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
 लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
 लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
 लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
 लड़की – कैसे ?
 लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे   
- अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करनेवालें थोड़ी-सी आहट होते ही ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला…क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…     
 Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2  तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,  आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ…  .  दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी,  इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ…  .  में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,  मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ…  .  तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,  बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ…  ********************  कुछ लोग तूट कर चाहते है,  कुछ लोग चाह कर तूट जाते है…  हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी,  आओं आज तुम्हें ये बताते है…  सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,  चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है…  ********************  ना रूठना तूम हमसे कभी,  हमें तो मनाना भी नहीं आता…  .  चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,  हमें तो यह बताना भी नहीं आता…  .  इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,  तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता…  ********************   
Comments