- तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की …. मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की
- ना चाँद चाहिए ना फलक चाहिए… मुझे बस तेरी एक झलक चाहिए..
- अच्छा लगता है जब कोइ छिपकली और कॉकरोच से डरने वाली आपके लिए पूरी दुनिया से लड़ जाए..
- तुम्हारी एक नज़र की बात है … मेरी ज़िन्दगी का सवाल है…
- कुछ कहना चाहो तो अलफ़ाज़ ना मिलें..आशिकों के साथ अक्सर ये इत्तेफ़ाक़ होता है..
- बड़ी ही खूबसूरत शाम थी, वो तेरे साथ की …..अब तक “खुशबू” नही गई, मेरी कलाई से …. तेरे हाथ की..
- जितनी हसीन ये मुलाकातें है
उससे भी प्यारी तेरी बातें है
- मैं दिनभर ना जाने कितनों चेहरों से रूबरू होता हूँ पर पता नहीं रात को ख्याल सिर्फ तुम्हारा ही क्यों आता है
- ज़रूरी तो नहीं कि हर पल तेरे पास रहूँ मोहब्बत
और इबादत
दूर
से भी की जाती है
- आँख खुलते ही याद आ जाता है तुम्हारा चेहरा , दिन की ये पहली ख़ुशी भी कमाल की होती है
- इन्तजार की घडिया खत्म कर ऐ खुदा जिसके लिए
बनाया है अब उससे मिलवा भी दे जरा…
- अगर एहसास है तो , कर लो मोहब्बत को महसूस… ये वो जज़्बा है जो लफ्ज़ो में , समझाया नही जाता…
- पहला प्यार बहुत ख़ास होता है, पर बहुत कम लोगों के पास होता है
- आहिस्ता बोलने का उसका अंदाज भी कमाल था…..कानों ने कुछ सुना नही…और दिल सब समझ गया……
- खुशनसीब कुछ ऐसे हो जाये हम , तुम हो , हम हो और इश्क़ हो जाए
- मोहब्बत हो कर भी हम तुमसे छुपाते फिरते है, तुम्हे अनदेखा कर फिर छुप छुप कर देखा करते है
- एक हथेली तेरी हो..एक हथेली मेरी हो..दोनों मिलके अपने रब से प्यार की मांगे दुआ…प्यार के इस खेल में..दो दिलों के मेल में..जीत हो तो दोनों की हो ..हार अकेली मेरी हो ..!!
- हे खुदा उम्र चाहे मेरी कम लिखना पर जितनी लिखना उसके साथ लिखना
- मेरी जान को हमेशा खुश रखना… ए खुदा… उसके जख्मों की कीमत मेरी जिंदगी से काट लेना…
Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2 तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ, आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ… . दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी, इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ… . में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम, मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ… . तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम, बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ… ******************** कुछ लोग तूट कर चाहते है, कुछ लोग चाह कर तूट जाते है… हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी, आओं आज तुम्हें ये बताते है… सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी, चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है… ******************** ना रूठना तूम हमसे कभी, हमें तो मनाना भी नहीं आता… . चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, हमें तो यह बताना भी नहीं आता… . इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता… ********************
Comments