- मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में … अब यादों से गुज़ारा नहीं होता।
- अच्छा लगता है तुम्हारे लफ्जों में खुद को ढूँढना ….इतराती हूँ , मुस्कुराती हूँ और तुममें ढल सी जाती हूँ..
- मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…♥ 
- मुझे ज्यादा कुछ नहीं … बस मेरी शादी के card पर तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए 
- बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो …जब उसने कहा था मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी ♥ 
- तुझे जब धड़कनों में बसाया तो … धड़कने भी बोल उठी.. अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में …. 
- कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी 
- इन आँखों को जब तेरा दीदारहो जाता है …. दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है 
- मैं तेरे नसीब की बारिश नहीं जो तुझ पर बरस जाऊँ …… तुझे तकदीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए…..
- वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है ….. अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है
- अगर शायरी में इश्क लिखता हूँ तो चाहत साँस लेती है…हमारी धड़कनो में खुद तेरी मोहब्बत साँस लेती है
- मिलना है तुझसे बिछड़ने से पहले , पाना है तुझे खोने से पहले , और जीना है तेरे साथ मारने से पहले…
- एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा जलती है,बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है… 
- शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया 
 Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2  तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ,  आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ…  .  दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी,  इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ…  .  में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम,  मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ…  .  तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम,  बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ…  ********************  कुछ लोग तूट कर चाहते है,  कुछ लोग चाह कर तूट जाते है…  हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी,  आओं आज तुम्हें ये बताते है…  सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी,  चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है…  ********************  ना रूठना तूम हमसे कभी,  हमें तो मनाना भी नहीं आता…  .  चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में,  हमें तो यह बताना भी नहीं आता…  .  इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले,  तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता…  ********************   
Comments