- लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती ,बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती।
- सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ ,कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ मै आज भी तेरा बच्चा हूँ ।
- माँ तो माँ है, इनका दर्जा सर्वोच्च हैं।
- अपनी संतान के लिए माँ कुछ भी कर सकती है।
- किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा ,मै कहता हूँ माँ बाप की सेवा करो जमी पे ही स्वर्ग मिलेगा।
- कभी न उस घर में सूनापन हो, वो जिन घरो में माँ के चरण है।
- कभी आपके माँ-बाप आपको डाँट दे तो बुरा न मानना…. बल्कि सोचना की गलती होने पर वे नहीं डाँटेगे तो और कौन डाँटेगा।
- ये जो सख्त रस्तो पे भी आसान सफ़र लगता हे…ये मुझ को माँ की दुआओ का असर लगता है,
- एक मुद्दत हुई मेरी मां नही सोई …मेने एक बार कहा था के मुझे डर लगता है।
- मैं सब कुछ भूल सकता हूँ…तुम्हे नहीं माँ ,मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो।
- माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता।
- माँ बिना जिंदगी वीरान होती है तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
- जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती।
- माँ की अवज्ञा करना सबसे बड़ा अपराध हैं।
- .अज़ीज़ भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआओं से चलती है जिंदगी मेरी क्यूंकि खुद भी वो है और तक़दीर भी वो है।
- ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं , जहाँ में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते हैं।
- बूढी हुइ मा तो हाथ पकडने को शरमाते हो, भूल गये बचपन मे गोद मे बेठके रोटी खाइ है…
- मन की बात जान ले जो आँखों से पढ़ ले जो दर्द हो चाहे ख़ुशी आंसू की पहचान कर ले जो वो हस्ती जो बेपन्हा प्यार करे माँ ही तो है वो जो बच्चो के लिए जिए…
- जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था !
- न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है. ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !!
- मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माँ की बदौलत है ..ऐ मेरे ऊपर वाले और क्या देगा तु मुझे मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है।
- मेरी माँ का दिल बहुत बड़ा था, इतना बड़ा की उसमे सबके दुःख और खुशियाँ समां जाती थी…
- “माँ” तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा ,तु है नाराज तो, खुश मुझसे “खुदा” क्या होगा
- नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको ,
 आँसू अपने गिराकर हँसाया हमको ,
 दर्द कभी ना देना उसे ,
 खुदा भी कहता है माँ जिसे
- एक हस्ती है जान मेरी ,
 जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी ,
 रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे ,
 क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
Comments