- मुझे MakeUp की जरूरत नहीं ,क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बना देती है
- ज़िन्दगी की एक यही तमन्ना है , तुम मेरी सारे बातें मानो और मैं तुम्हारी एक भी नहीं
- हाथ पर घड़ी कोई भी बँधी हो , लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
- तू मेरे साथ नहीं , तो कोई बात नहीं ,शहज़ादी रोये तेरे लिये , तेरी इतनी औकात नहीं
- दिलवाले इस दुल्हनिया को afford नहीं कर पाएंगे
- देख भाई … Status मत देख… कुछ नहीं मिलेगा
- रूठों को मनाना और गैरों को हँसाना हमें पसंद नहीं
- chatting को setting मत समझ , friendly हूँ , flirty नहीं
- Attitude तो अपना भी खतरनाक है ,जिसे भुला दिया उसे भुला दिया,फिर एक ही शब्द याद रहता है,Wнo are U ?
- अब इतने भी भोले नहीं कि तुम वक़्त गुज़ारो और हम उसे प्यार समझे
- मैं बिंदास सी लड़की हूँ ,अपनी नहीं सुनती तो तेरी क्या सुनूंगी ??
- बात भी उन्हीं की होती है जिनमें कोई बात होती है
- उसने कहा महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी ,मैंने भी कहा सस्ता तो मैं काज़ल भी नहीं लगाती
- मेरी सोच और मेरी पहचान दोनों ही तेरी औकात से बाहर है
- मौसम सर्द हो या लहज़ा मेरी दोनों से ही नहीं बनती
- आज भी मैँ अकेली हूँ , नसीब ही ख़राब है ,….. मेरा नहीं, लड़को का …. आज तक कोई Impress ही नहीं कर पाया
- इतने भी प्यारे नही हो तुम, बस मेरी चाहत ने तुम्हे सर पर चढा रखा है
Romantic Shayari – रोमांटिक शायरी part-2 तेरी झुल्फों की छाव में जिंदगी गुजार दूँ, आजा मेरी बाहों में सनम तुझे बेपनाह प्यार दूँ… . दुनिया की धूप तुझको छू भी ना पायेगी, इस कदर से तूझ पर दो जहान वार दूँ… . में गरीब हूँ, दौलत नहीं मेरे पास ऐ सनम, मगर खजाने अपने प्यार के तूझे बेसूमार दूँ… . तेरे रूप में अपनी जिंदगी लुटा जाऊ ऐ सनम, बस चले तो तुझ पर हजार बार जिंदगी में वार दूँ… ******************** कुछ लोग तूट कर चाहते है, कुछ लोग चाह कर तूट जाते है… हमें तूमसे मोहब्बत है कितनी, आओं आज तुम्हें ये बताते है… सुना है प्यार में मुश्किल नहीं कुछ भी, चलो आज समंदर में आग लगाकर दिखाते है… ******************** ना रूठना तूम हमसे कभी, हमें तो मनाना भी नहीं आता… . चाहत कितनी है तुम्हारे लिये दिल में, हमें तो यह बताना भी नहीं आता… . इन्तेजार करते है तुमसे कब मिले, तुमसे मिलने का कोई बहाना भी नहीं आता… ********************
Comments