
जहा से तेरा मन चाहे वहा से मेरी ज़िन्दगी को पढ़ ले तू,
पन्ना चाहे कोई भी हो, हर पन्ने पे तेरा ही नाम होगा.
पन्ना चाहे कोई भी हो, हर पन्ने पे तेरा ही नाम होगा.
यह भी पढ़े :-Happy Birthday Whatsapp Status Quotes
यह भी पढ़े :-
लाखो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे,
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे.
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे,
आये अगर हमारे प्यार मे कोई कमी तो कह देना,
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे.
यह भी पढ़े :-लड़की को लगी 10 Crore की लोटरी
एक अजीब सा मंजर नजर आता है,
हर एक आँसू संमनद नजर आता है,
कहां रखुं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है.
हर एक आँसू संमनद नजर आता है,
कहां रखुं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ में पत्थर नजर आता है.
यह भी पढ़े :-लड़की को लगी 10 Crore की लोटरी
यह भी पढ़े :-Funny Facebook Jokes and Kiss jokes in Hindi


Comments